हरिद्वार। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर अभिप्रेरणा फाउंडेशन द्वारा एंकर पैनासोनिक के वित्तीय सहयोग से सिडकुल के एक होटल में ‘विद्यालय को जीवंत बनाने में विभिन्न स्तम्भों की भूमिका’ विषय पर एक शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय इंटर कालेज, कासमपुर, बहादराबाद श्री राजेंद्र चौधरी ने बताया कि, निगमित सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) कार्यक्रम विद्यालयों को जीवंत बनाने के लिए शामिल विभिन्न स्तंभों मे से एक हैँ | इन्ही कार्यक्रमों अन्तर्गत हरिद्वार में ‘पैनासोनिक -अभिप्रेरणा’ एक ऐसी पहली ऐसी संस्था हैँ, जिसने आपसी सहयोग से आठ इंटर कालेजों में डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापित की है। इसी के साथ यह संस्था, नगर के अनेक प्राइमरी स्कूलों में वार्षिकोत्सव, जन्मोत्सव, अभिभावक- शिक्षक सम्मेलन आयोजन तथा अन्य सम्बन्धित कार्य प्राथमिकता के पर कर रही है।”
उन्होंने कहा कि, यह एक सुखद संयोग है कि इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ है और हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न स्तम्भों पर चर्चा कर रहें हैं।” कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि, “एक बेहतर और उच्च गुणवत्ता वाले विद्यालय का सपना देखने से पूर्व हमें समय के साथ चलना होगा, हमने पिछले 7 सालों में लगभग 20 स्कूलों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण किया। साथ ही स्कूलों को विभिन्न संसाधनों से भी लाभ पहुँचा। प्रतिवर्ष यह संस्था लगभग 2000 से भी अधिक विद्यार्थियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
अभिप्रेरणा फाउंडेशन की पिंकी प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में अनेक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की उपस्थित रही। कार्यशाला में मोनिका शर्मा, परमीत कौर, उजाला सिंह, प्रीति नौटियाल, मोहिनी सिंह, रीमा धीमान, अरुण कुमार पाठक, सुशीला तेजयान, वैशाली शर्मा, दीक्षा सिंह, अवनीश कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, सागर चौहान और दीपक धीमन भी उपस्थित रहे।
‘विद्यालय को जीवंत बनाने में विभिन्न स्तम्भों की भूमिका’ विषय पर शैक्षिक कार्यशाला आयोजित
By
Posted on