मुजफ्फरपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों पति-पत्नी से जुड़ा एक मामला चर्चा में है, जिसके बारे में जानने के बाद आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. यह अजीबोगरीब मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां एक पति ने पत्नी से बदला लेने के लिए लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने शुरू कर दिए. मामला तब प्रकाश में आया जब पत्नी को बार-बार चालान कटने के मैसेज मिलने लगे.
शादी के बाद शुरू हुए विवाद
दरअसल, मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र की एक महिला की शादी पिछले साल पटना के एक युवक से हुई थी. शादी के समय लड़की के पिता ने दामाद को एक बाइक गिफ्ट की थी, लेकिन वह बाइक उनकी बेटी के नाम से रजिस्टर थी. शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गए और महिला अपने मायके लौट आई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है.
पत्नी के नाम पर थी बाइक
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला के पति को यह बात बहुत बुरी लगी कि बाइक उसकी पत्नी के नाम पर क्यों है. इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी पत्नी से बदला लेने की ठान ली. जब दोनों अलग रहने लगे तो पति ने अपनी पत्नी को परेशान करने के लिए वह बाइक चलाना शुरू कर दिया और लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने लगा. हेलमेट नहीं पहनने, सिग्नल तोड़ने जैसे नियमों का उल्लंघन करने पर जब चालान कटने लगे तो सारे मैसेज महिला के मोबाइल नंबर पर आने लगे.
पत्नी ने की शिकायत
जब महिला के मोबाइल पर चालान के मैसेज आने लगे तो पहले तो उसने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब लगातार मैसेज आने लगे तो उसने अपने पति से बात की. पति ने उसे बताया कि वह जानबूझकर ऐसा कर रहा है. इसके बाद महिला ने अपने मायके वालों को सारी बात बताई. फिर महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
