हरिद्वार
चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता, बांग्लादेशी घुसपैठियों का भंडाफोड़
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सघन सत्यापन अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 16 मई 2025 को कोतवाली नगर पुलिस एवं अभिसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बनाई गई झोपड़ी से एक बांग्लादेशी महिला, उसका 5 वर्षीय बेटा और उसका भारतीय पति गिरफ्तार किए गए।
जांच में सामने आया कि बांग्लादेश निवासी महिला करीब 10 वर्ष पूर्व अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर बरेली-पीलीभीत निवासी संतोष दुबे से विवाह कर झोपड़ी में निवास कर रही थी। महिला ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे ‘रूबिना’ से ‘रूबी देवी’ बनकर आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बनवा लिया था।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चल रहे सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। आरोपी महिला का बांग्लादेश में रह रहे अपने पिता व भाई से लगातार संपर्क था, जिसका प्रमाण बरामद मोबाइल फोन से मिला है। मोबाइल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस को मिले हैं, जिससे घुसपैठ और फर्जी पहचान पत्र बनाने की साजिश का खुलासा हुआ है।
पुलिस टीम ने मौके से एक मोबाइल फोन, दो मूल आधार कार्ड, चार आधार कार्ड की छायाप्रतियां, दो पैन कार्ड की छायाप्रतियां और एक प्रार्थना पत्र बरामद किया है। महिला, उसका बेटा और भारतीय पति पुलिस हिरासत में हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया कि चूंकि यह मामला विदेशी घुसपैठ और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए मामले की हर पहलू से बारीकी से जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई को कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक संजीत कंडारी, महिला हेड कांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल हरीश रतूड़ी, तथा एलआईयू की टीम में उप निरीक्षक बलजीत सिंह राजवंशी, अपर उप निरीक्षक चंद्र सिंह पवार और हेड कांस्टेबल मंसा राम ने अंजाम दिया।
हरिद्वार पुलिस की यह कार्यवाही न केवल यात्रा के दौरान सुरक्षा पुख्ता करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि अवैध प्रवासियों पर कठोर कार्रवाई का संकेत भी देती है।
