कोलकाता। सीबीआइ इस घटना में गिरफ्तार संदीप घोष व अभिजीत मंडल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है। सीबीआइ के मुताबिक काल डिटेल खंगालने के बाद पता चला है कि घटना के दिन यानी नौ अगस्त को डाक्टर का शव बरामद होने के बाद से संदीप और अभिजीत के बीच मोबाइल फोन पर सबसे ज्यादा बातचीत हुई। अभिजीत ने नौ से 14 अगस्त तक आरजी कर अस्पताल में नियमित दौरा भी किया था।
थानेदार के घर पर गए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
इस दिन कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी सोलोमन नेसाकुमार ने कोलकाता स्थित अभिजीत मंडल के घर पहुंचे। उनके साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि मंडल ने जो कुछ भी किया, सही उद्देश्य के लिए किया। हम लोग उनके साथ खड़े हैं। वहीं सीबीआइ ने अभिजीत मंडल की पत्नी को तलब किया है।
संदीप घोष पर ट्रांसजेंडरों के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है। मुर्शिदाबाद की एक ट्रांसजेंडर नृत्यांगना ने आरोप लगाया कि जब घोष यहां मुशिर्दाबाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के प्रभारी थे तो वह ट्रांसजेंडरों के साथ यौन संबंध बनाते थे। नृत्यांगना के मुताबिक कई पीडि़ताओं ने उसे बताया था कि यौन संबंध के दौरान घोष की प्रवृत्ति पशुओं की तरह थी। लेकिन प्रभावशाली होने के कारण उस समय पीडि़ताएं घोष के खिलाफ पुलिस के पास जाने से डरती थीं। बता दें कि कुछ वर्ष पहले हांगकांग में घोष द्वारा एक नर्स के प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से छूने का मामला भी प्रकाश में आया था। वहीं घोष के लैपटाप से पुरुषों की नग्न तस्वीरें भी मिली हैं।
घोष व मंडल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी सीबीआई
By
Posted on