हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार में आयोजित गंगा दीप महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि एवं तरक्की की कामना की। उन्होंने हर की पैड़ी स्थित पुलिस चौकी का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन मां गंगा को प्रणाम कर संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया है। इस दशक को बनाने में हर उत्तराखंडी को योगदान देना होगा।
धामी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भजन संध्या में भाग लेते हुए कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में एक नई शुरुआत हो रही है। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के अवसर पर मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्जवलित किए गए हैं।
उत्तराखंड के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 24 सालों में जनता के अटूट प्रेम और आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ा है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा एवं हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज उत्तराखंड ने कई क्षेत्रों में देश के सर्वोच्च राज्यों में स्थान बनाया है।
कानून व्यवस्था पर जोर
धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने भर्तियों में घोटालों को रोकने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है और बीते 3 वर्षों में रिकॉर्ड 18,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून लागू होने से देवभूमि की पवित्रता और संस्कृति संरक्षित रहेगी। साथ ही, प्रदेश में दंगारोधी कानून भी लागू किया गया है, जिसके तहत दंगा करने वाले से ही पाई पाई की वसूली की जाएगी।
ड्रोन शो रहा आकर्षण का केंद्र
इस दौरान हर की पैड़ी में राज्य की परंपरा, आध्यात्मिकता और नैसर्गिकता, सनातन संस्कृति, श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, कुंभ कलश, भगवान शिव, मां गंगा पर आयोजित हुए ड्रोन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अल्मोड़ा बस हादसे में शहीदों को किया नमन
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ में दीप प्रज्जवलित किया।
गंगा दीप महोत्सव में लाखों दीप जले
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरिद्वार के 50 घाटों में लाखों की संख्या में दीप प्रज्जवलित किए गए। इस भव्य दृश्य ने सभी को भावुक कर दिया।