धामी सादगी पूर्वक विधि विधान से यगोपवित संस्कार करवाने के बाद देहरादून लौटे
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सुबह हरिद्वार गंगा घाट पर सादगी पूर्वक विधि विधान से छोटे पुत्र दिवाकर धामी और बड़े पुत्र प्रभाकर धामी का यगोपवित संस्कार कराया। पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकिशन भी साथ रहे। मुख्यमंत्री इसके बाद देहरादून के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री परिवार सहित शुक्रवार देर रात हरिद्वार पहुंचे। मुख्यमंत्री के हरिद्वार आने की भनक भाजपा नेता, पदाधिकारी और मीडिया को भी नही लगी।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित कल देर रात हरिद्वार की डाम कोठी नम्बर 3 पहुँचे, मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया। जिसकी जानकारी किसी भाजपा नेता या मुख्यमंत्री के समर्थकों को नही दी गई। आज सुबह सवेरे ही डाम कोठी के घाट पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित संजय और शगुन भगत ने मुख्यमंत्री के दोनों पुत्रों दिवाकर और प्रभाकर धामी का यगोपवित संस्कार पूरे विधि विधान के साथ कराया गया। इस मौके पर उनके साथ गीता पुष्कर धामी के साथ-साथ मुख्यमंत्री की माता भी साथ रही।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दोनों पुत्रों का हरिद्वार में किया यगोपवित संस्कार
By
Posted on