हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था ने छठ घाट निर्माण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने घाट निर्माण संबंध में अपने हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान कर दी है। आने वाले समय में समस्त पूर्वांचल समाज को हस्ताक्षर अभियान से जोड़कर घाट निर्माण की मांग को बल दिया जायेगा।
बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप पक्का छठ घाट की मांग को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था का हस्ताक्षर अभियान शुरू हो गया है। इस कड़ी में हस्ताक्षर सोमवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए संस्था की सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी रंजीता झा के नेतृत्व में महिलाओं ने सिडकुल के नेहरू कालोनी, ओम एन्क्लेव, शिवा एन्क्लेव सहित अन्य कालोनियों में लोगों के घर-घर जाकर छठ घाट निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। रंजीता झा ने कहा छठ पर्व पूर्वांचल समाज की आस्था का पर्व है। बहादराबाद के गंगनहर पुल के समीप कच्चे घाट पर जान जोखिम में डालकर लोग छठ पूजा मनाते चले आ रहे हैं। बार-बार मांग करने के बावजूद छठ घाट निर्माण के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस कड़ी में सरकार को जगाने के लिए पूर्वांचल उत्थान संस्था ने हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पूर्वांचल समाज की मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा एवं छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अविलंब छठ घाट निर्माण कराने की मांग की जायेगी। इस मौके पर ज्योति झा, श्वेता मिश्रा, नित्या, सीमा, माया, लक्ष्मी, जॉनी, सरिता, निर्मला, नेहा, पल्लवी, अनीता , सोनम झा, सपना पंडित, अनीता गुप्ता, प्रेमवती, साधना, रंजना, लक्ष्मी, रितु झा, मंजू झा, श्रुति झा सहित अन्य महिलाओं ने घाट निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।
घाट निर्माण को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्थान ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
By
Posted on