देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य में कार्यरत संविदा व सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित करने संबंधी पहलुओं का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की अध्यक्षता में गठित समिति सभी पहलुओं का अध्ययन करने के पश्चात इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को देगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कर्मचारी राज्य बीमा योजना की समीक्षा की गई।
संविदा कर्मियों व सामान्य कर्मियों को इसमें शामिल करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसके विस्तृत अध्ययन के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली व अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा उपस्थित थे।
राज्य में कार्यरत संविदा व सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा का मिलेगा लाभ
By
Posted on