मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा।
कहा कि गंगा घाटों के किनारे चूड़ी वाला प्रसाद देखने वाले छोटे लघु व्यापारी को रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। लघु व्यापारियों को दो वक्त की रोटी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विष्णु घाट से हाथी तक लघु व्यापारियों को परेशानी हो रही है। गंगा के किनारे चूड़ी वाला प्रसाद देखने वाले लघु व्यापारी परीक्षा रहा है। रोजगार का संकट छोटे-छोटे व्यापारी जो जगह-जगह अपना व्यापार चलाते हैं। छोटे व्यापारियों को व्यवस्थाएं करने की अनुमति दें। क्योंकि 40 वर्षों से लघु व्यापारी घाटों पर अपने बच्चों का पालन पोषण करते आ रहे हैं, जो व्यक्ति बरसों से अपना कार्य घाटों पर कर रहे हैं। अगर घाट खाली कराए जाएंगे तो उन छोटे व्यापारियों पर रोजगार का संकट आ जाएगा। अपने बच्चों का पालन पोषण नहीं कर सकेंगे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा मंडल अध्यक्ष रीना सपना शर्मा रश्मि संजना तीता पुष्पा आराध्या रश्मि गीता बिंदिया मोनिका शीतल कामनी मीना आरती सुमन राधा सविता कल्पना माही पूजा मीनाक्षी कविता कल्याणी शारदा बेबी विमलेश आदि शामिल रहे।
गंगा घाटों के लघु व्यापारियों की आजीविका पर संकट: तोमर
By
Posted on