विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस आज
नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस आज है। बाबा के दर्शनों के लिए देश-विदेश से सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बाबा नीब करौली के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से सड़क पर जाम लगे इसके लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। भवाली से खैरना तक जीरो जोन रहेगा। भवाली में बनाई गईं पार्किंगों में वाहन खड़े कराने के बाद श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भीमताल-भवाली से लेकर खैरना तक पुलिस तैनात की गई है।
हर वर्ष 15 जून को बाबा नीब करौली के आश्रम के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गईं हैं। हालांकि बाबा के भक्त एक दिन पहले ही बुधवार से उमड़ने लगे। सोमवार से ही मालपुए बनाने का काम शुरू कर दिया था। गुरुवार सुबह 6 बजे भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
भवाली से कैंची-खैरना तक जीरो जोन
कैंची धाम के स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए भवाली, कैंची से खैरना तक पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में ब्रीफिंग की गई। खैरना से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैंची धाम से पहले पनिराम ढाबे के पास वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। हरतपा सड़क में एक छोर में पार्किंग की जाएगी।
बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए सुबह से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
By
Posted on