हरिद्वार – सनातन ज्ञानपीठ भेल हरिद्वार शिव मंदिर में 11वां शिव महापुराण आयोजन मे पूज्य उमेश चंद्र शास्त्री ने
वृन्दावन द्वारा कथा के तीसरे दिवस मे बताया गया की जो भी दुनिया मे नाम चाहता है प्रतिष्ठा चाहता है संतति चाहता है संपत्ति चाहता है उसको शिव की पूजा ही करनी होगी शिव कथा सुननी होगी जब बिना शिवपूजनजब बिना शिवाजब बिना शिवापूजन के श्री राम जी लंका पर चढ़ाई नहीं कर पाए, भगवान विष्णु को भी दुनिया में ख्याति पाई आज घर-घर में नारायण की पूजा होती है क्योंकि विष्णु शिव की शरण में गए सबसे पहले विष्णु ने शिव की पूजा की और ऐसी पूजा की कोई भी नहीं कर सकता, सहस्त्र कमल चढ़ाते हुए भगवान शिव ने एक कमल चुरा लिया मेरे विष्णु भगवान आपना नेत्र कमल शिव को चढ़ाने लगे शिव जी प्रकट हो गये कहा ऐसा ना करे।
कथा व्यास जी ने कथा मे बताया सत्य ही शिव है शिव को पाने के लिए व्यक्ति को सत्याचरण करना होगा शिव उसको मिलते है जो सत्य बोलता है सत्य ही शिव है शिव ही सत्य है ब्रम्हा जी झूठ बोला शिव से दूर हो गये परिणाम आज ब्रह्मा जी का दुनिया मै कही मंदिर नहीं है ओर विष्णु जी ने सत्या बोला सत्य का आचरण किया परिणाम दुनिया मे जगत पूज्य विष्णु को मानकर लोग पूजा कर रहे है कहने का भाव जब शिव शरण के बिना शिव
पूजन शिव नाम के बिना राम का श्याम का जब ब्रह्मा का काम नहीं चला तो हमारा कैसे चल सकता है इसलिए शिव कथा कहती है कि शिव पूजन करना चाहिए सत्य का किया करोगे तो दुनिया की दौलत तो हमे मिलेगी ही बल्कि हम जगत पूज्य भी हो जाएगे,ऐसी ही है ये शिव कथा जिसमे अनेको भक्तो ने आनंद लिया।
कथा में मंदिर सचिव ब्रिजेश् शर्मा यज् मान राजीव ओर मीनाक्षी तेजप्रकाश,राकेश,दिलिप, आदित्य गहलोत ,सुनील चौहान मानदाता,राकेश मालवीय ,जयप्रकाश,महेश, अनिल,विष्णु,संतोष,सरला,कुसुम,अलका शर्मा,मंजू,अंजू,पुष्पा,अंजू, रेनू,विभा गौतम्, संतोष,भावना राजकिशोरी मिश्रा आदि उपस्थित् रहे।
दुनिया में जोभी नाम चाहता है प्रतिष्ठा चाहता है संतति चाहता है संपत्ति चाहता है उसको शिव की पूजा ही करनी होगी : उमेश चंद्र शास्त्री
By
Posted on