एक घटना नैनीताल तो दूसरी देहरादून जिले में हुई, परिवार में कोहराम
हल्द्वानी। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए नहाते वक्त दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। एक घटना नैनीताल जिले तो दूसरी देहरादून जिले की है। छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी अंबा बिहार निवासी चिन्मय जीना (16) शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने मुक्तेश्वर गया था। चाफी के पास नदी में नहाते वक्त चिन्मय गहरे पानी में चला गया, जिसका कुछ पता नहीं लग सका। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसकी तलाश की गई, देर रात्रि तक खोजबीन चलती रही। अंधेरा अधिक होने के चलते सर्च अभियान रोकना पड़ा। रविवार सुबह दोबारा तलाशी की जाएगी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घंटेभर में सर्च ऑपरेशन चलाकर किशोर का शव नदी से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रायवाला पुलिस के मुताबिक ग्रामसभा प्रतीतनगर निवासी 16 वर्षीय यश पुत्र अर्जुन राणा दोस्त के साथ गौहरीमाफी पहुंचा था। शनिवार की शाम करीब छह बजे सौंग नदी में नहाने के दौरान वह अचानक तेज प्रवाह की चपेट में आ गया। सौंग में बहने पर साथी ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को सूचित किया, तो तत्काल एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने यश की तलाश में सौंग नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब एक घंटे बाद बेसुध हालत में यश को एसडीआरएफ जवानों ने नदी से बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दोस्तों के साथ नहाने गए 2 छात्रों की नदी में डूबने से मौत
By
Posted on