कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक और हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज ने सुभाष घाट के व्यापारियों के साथ की बैठक
हरिद्वार। कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक भावना कैंथोला हरकी पैड़ी चौकी इंचार्जमुकेश थलेड़ी द्वारा सुभाष घाट के व्यापारियों व जिनके निजी घर घाट पर है उनके साथ मीटिंग की। बताया गया अपने टू वाहिया वाहन घाटों पर ना लाकर सीसीआर के पास लगाए।
घाटों पर टू वाहिया वाहन लगाए जाएंगे तो प्रतिदिन चलानी कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों ने भिखारियों का भी मुद्दा उठाया कि घाटों पर 24 घंटे भिखारियों से भरा रहता है। आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। भावना कैंथोला ने आश्वासन दिया कि भिकारियो से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाएगी। बैठक में व्यापारी राजू वधावन मयंक मूर्ति भट्ट सुमित शर्मा कमल खड़का आदेश मारवाड़ी विशाल भट्ट राम किशोर गुप्ता नंदकिशोर आदि व्यापारी मौजूद रहे।