बच्ची की मां ने आरोपी को जूते से पीटा, लोगों ने थाने का घेराव किया
राजस्थान के दौसा में 5 साल की बच्ची से सब इंस्पेक्टर के रेप के बाद हालात तनावपूर्ण है। शुक्रवार 10 नवंबर देर रात मेडिकल बोर्ड ने पीड़ित बच्ची की जांच की। जांच के बाद दौसा SP वंदिता राणा ने कहा कि बच्ची की स्थिति सामान्य है और उसे गंभीर चोट नहीं आई है।
वहीं, आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है। शनिवार रात आरोपी SI को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह(54) ने कॉन्स्टेबल की 5 साल की बच्ची के साथ रेप किया था। वारदात का खुलासा होते ही लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। दरअसल, आरोपी ने थाने में ही खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था, लेकिन नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया।
आरोपी को थाने की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला और थाने से चौराहे तक घसीटते, पीटते ले गए। शनिवार 11 नवंबर को भी इस घटना के वीडियो और फुटेज वायरल हुए।शुक्रवार दोपहर को जब पीड़ित के पिता शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और हाथ तोड़ दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। शुक्रवार देर रात बच्ची को दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया। देर रात डॉक्टर्स के बोर्ड ने बच्ची का मेडिकल किया।
दरोगा ने बच्ची से किया रेप, बर्खास्त हुआ
By
Posted on