हरिद्वार। फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में सस्ता और जल्दी मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन प्रदान में सबसे आगे रहने वाली कम्पनी ‘एकम्स’ को SIDCUL इंडस्ट्रियल एस्टेट, हरिद्वार में स्थित अपनी प्रमुख सेंट्रल वेयरहाउसिंग पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है। एकम्स की यह घोषणा फार्मास्युटिकल सेक्टर में नए सॉल्यूशन प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।
एकम्स के डायनामिक को-फाउंडर और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजीव जैन और श्री संदीप जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में कंपनी ने लगातार इनोवेटिव कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट & मैन्युफैक्चरिंग (CDMO) सेवाएं प्रदान की हैं। पहले भारतीय फार्मा कंपनियों को अपनी मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च-ओरिएंटेड जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशी स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। एकम्स ने इस सेनारियो को बदलने, सॉल्यूशन को कस्टमाइज करने और ज्यादा प्रतिस्पर्धी तथा इनोवेटिव बिजनेस मॉडल से इंडस्ट्री की चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक व्यापक और सस्ते बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मीडिया की एक सभा में बोलते हुए एकम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर श्री संदीप जैन ने एडवांस वेयरहाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और संबंधित सेवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का मुख्य फोकस ग्राहक की जरूरतों के अनुसार तैयार माल को कस्टमाइज और निर्माण करना है, इन सामानों को संभालने, स्टोर करने और एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाने की चुनौतियों का समाधान करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। कारखानों ने तैयार सामान के स्टोरेज को महत्व न देते हुए सिर्फ अपने कोर प्रोडक्शन को बढ़ाया है। इस समस्या को समझते हुए एकम्स के सीनियर मैनेजमेंट ने स्टोरेज चुनौतियों को दूर करने और इन-हाउस एक्सपर्टीज विकसित करने के लिए पर्याप्त समय निवेश किया है।”
श्री संदीप जैन ने आगे बताया, “हमने वेयरहाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और इससे सम्बंधित सेवाओं की चुनौतियों को समझा। इन चुनौतियों का हल निकालने के लिए हम एक प्रभावी, असरदार ऑटोमेटेड वेयरहाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और इससे सम्बंधित सेवाओं को 70,186.56 sq. mtr. कैम्पस में स्थापित कर रहे हैं। यह वेयरहाउस SIDCUL इंडस्ट्रियल एस्टेट में मुख्य आर्टरियल रोड पर स्थित है। यह फैसिलिटी FG स्टोरेज, FG हैंडलिंग और FG-आउट सेवाओं को पूरा करेगी, ट्रेंड स्टोर और लॉजिस्टिक्स कर्मियों के साथ हरिद्वार में और उसके आसपास हमारे विभिन्न प्लांट की जरूरतों को पूरा करेगा।”
प्रोजेक्ट के पहले फेज में 30,610.2 वर्ग मीटर का क्षेत्र है, जिसमें 28,215.61 वर्ग मीटर का ग्राउंड कवरेज है, जिसमें फार्मास्युटिकल FG स्टोरेज के लिए 17 स्टैंडअलोन ब्लॉक हैं।
एकम्स आपरेशनल क्षमता बढ़ाने और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए इस महत्वपूर्ण सेंट्रल वेयरहाउसिंग पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने पर गर्व है। यह प्रोजेक्ट एकम्स की इनोवेशन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और अपनी सेवाओं में निरंतर सुधार का प्रमाण है।
एकम्स ने हरिद्वार में अपनी पहली सेंट्रल वेयरहाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की
By
Posted on