हरिद्वार: अध्यात्म चेतना संघ द्वारा आयोजित विराट श्रीमद्भगवद्गीता महोत्सव-2024 का आज पूर्णाहुति यज्ञ के साथ भव्य समापन हुआ। आठ दिवसीय इस महोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा, संत समागम, आध्यात्मिक काव्य संध्या, गीता रत्न व हरिद्वार गौरव सम्मान समारोह के साथ-साथ श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
संस्था के मीडिया प्रभारी श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि इस वर्ष संस्था के दो दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महोत्सव को विशेष रूप से आयोजित किया गया था। कथा व्यास आचार्य करुणेश मिश्र की श्रीमद्भागवत कथा ने सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
आज के समापन समारोह में प्रदेश के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री विनय रोहिला सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं। समापन समारोह में मुख्य यजमान पं. गणेश शर्मा और श्रीमती निकिता शर्मा सहित सभी यजमानों ने हवन यज्ञ में आहुतियां दीं।
श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता में डीपीएस, रानीपुर के लोहित, आराध्या अनेजा और खुशी विरमानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महोत्सव की प्रमुख विशेषताएं:
* आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा
* संत समागम
* आध्यात्मिक काव्य संध्या
* गीता रत्न व हरिद्वार गौरव सम्मान
* श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता
* पूर्णाहुति यज्ञ