हरिद्वार
उत्तरकाशी के सिल्क्यरा टनल में फंसे मजदूरों को जीवनदान देने वाले बाबा बौखनाथ की डोली पहुंची हरिद्वार, देखिए वीडियो


हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिल्क्यरा टनल से मजदूरों को सुरक्षित निकलवाने वाले बौखनाथ बाबा की डोली हरकी पैड़ी गंगा आरती में शामिल होने पहुंची। डोली का भव्य स्वागत हुआ।
डोली,उत्तरकाशी, रवाई क्षेत्र के साथ मुख्य माली जी पुजारी संजय डिमरी, बाबा बोखनाग के वजीर यशवंत रावत, समिति के अध्यक्ष जयंद्र रावत, सचिव गोपाल बिष्ट, मुकेश डिमरी आदि सदस्य मौजूद रहे।
डोली हरकी पैड़ी पहुंचने पर श्री गंगा सभा के घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक, गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, सदस्य अनमोल मल आदि द्वारा स्वागत एवं पूजन किया गया। डोली को दो दिन पूर्व देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के लिए रवाना किया था।
