हरिद्वार। पवित्र हर की पौड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण पर सख्ती बरतते हुए चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने रातों-रात अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। यह कार्रवाई घंटाघर, नाई घाट, सुभाष घाट एवं गऊ घाट क्षेत्रों में की गई, जहां पर अस्थायी दुकानदारों और फड़ वालों द्वारा अवैध रूप से जगह घेरी जा रही थी।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण किए गए सामान को जब्त किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में यदि दोबारा ऐसा किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान श्रद्धालुओं की सुविधा और घाटों की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए चलाया गया।
चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम अधिकारियों के सहयोग से बिना किसी पूर्व सूचना के की गई, ताकि अतिक्रमण करने वालों को मौका न मिल सके। स्थानीय नागरिकों एवं तीर्थयात्रियों ने इस पहल की सराहना की और घाटों की सुंदरता बनाए रखने के लिए प्रशासन का आभार जताया। प्रशासन द्वारा ऐसे अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही गई है।
