राजधानी देहरादून जमलग्न, पहाड़ी जिलों में मलबा आने से कई हाइवे बंद
हल्द्वानी। उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
इन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र के दो से तीन दौर तक हो सकते हैं। इसे देखते हुए इन पांच जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर च पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होने का अनुमान है। जिसे देखते हुए इन पांच जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार दोपहर बाद देहरादून और आसपास के कई क्षेत्रों में एक से दो दौर तेज वर्षा हुई। जिससे सड़कें और रिहायशी कालोनियों में जलभराव हुआ।
राजधानी देहरादून में लगातार मूसलाधार वर्षा ने एक बार फिर ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। शहर के अधिकतर मुख्य मार्गों के अलावा गलियों तक में पानी भर गया। इससे राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक के बीच कई वाहन बीच रास्ते में जलभराव के कारण बंद हो गए। उन्हें धक्का देकर साइड कराया गया। इस बीच वहां जाम भी लग गया। यही हालत कारगी चौक से लालपुल आने वाली सड़क पर भी रही। आइएसबीटी, धर्मपुर, हरिद्वार रोड, रिस्पना पुल, घंटाघर, सेंट थॉमस कॉलेज के सामने भी जलभराव ने आमजन के लिए परेशानी खड़ी कर दी। उधर, रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे रहने वालों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।