पुलिस उपमहानिरीक्षक दलीप कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों को डिलीवरी के काम में लगे लोगों के सत्यापन के निर्देश
देहरादून। दून राजधानी में खाने और अन्य घरेलू सामान की होम डिलीवरी की आड़ में डिलीवरी ब्वॉय मादक पदार्थों की सप्लाई भी कर रहे हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों को डिलीवरी के काम में लगे लोगों के सत्यापन के आदेश दिए हैं। यदि डिलीवरी ब्वॉय आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसकी कंपनी के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने शनिवार को थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में खाना या घरेलू सामान की होम डिलीवरी करने वाली एजेंसियों के साथ बैठक करें। उनसे डिलीवरी ब्वॉय की जानकारी लेकर सूची तैयार की जाए। दो दिन के भीतर सभी डिलीवरी करने वालों का सत्यापन करें। उन्होंने ने इसके अलावा बैंकों के लोन रिकवरी एजेंटों के भी सत्यापन के आदेश दिए हैं। बताया कि पूर्व में डिलीवरी ब्वॉय और लोन एजेंटों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाई गई है। लिहाजा, ऐसे लोगों को हफ्ते में तीन दिन थाने में हाजिरी लगाने के आदेश दिए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि थाना स्तर पर लापरवाही बरती गई तो थाना प्रभारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की होगी।
राजधानी देहरादून में खाने और अन्य घरेलू सामान के अलावा मादक पदार्थों की भी होम डिलीवरी
By
Posted on