परिजनों ने जताया होमगार्ड हेल्प डेस्क की टीम का आभार
हरिद्वार- पुलिस के साथ-साथ होमगार्ड हेल्प डेस्क के जवान भी गंभीरता से अपनी ड्यूटी करने लगे हैं। शनिवार को हेल्प डेस्क की टीम ने हरियाणा से लापता युवक को ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया। युवक के परिजनों ने होमगार्ड हेल्प डेस्क पर तैनात टीम का आभार जताया है। होमगार्ड कमांडेट गौतम कुमार ने बताया कि शनिवार को होमगार्ड हेल्प डेस्क के निकट टीम को एक लावारिस फोन मिला। काफी पूछताछ करने के बाद भी फोन की जानकारी नहीं मिल पाई। इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आने के बाद नंबर निकाला गया तो वह नंबर सोनीपत हरियाणा निवासी अजीत के दोस्त विकास का निकला। विकास से अजीत के चाचा संदीप का मोबाइल नंबर लेकर वार्ता की तो पता चला कि यह फोन मेरे भतीते अजीत का है और वह 22 अगस्त से सोनीपत काॅलेज से लापता है, जो नहीं मिल रहा है। जिसके बाद होमगार्ड हेल्प डेस्क की टीम ने अजीत की तलाश शुरू कर दी। लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजीत को हेल्प डेस्क की टीम ने ढूंढ निकाला। अजीत के चाचा सोनीपत से हरिद्वार पहुंचे। जहां अपने भतीजे को पाकर खुश हो गए। उन्होंने होमगार्ड हेल्प डेस्क टीम का आभार जताया है। हेल्प डेस्क टीम में पूनम, सचिन, मनीषा, नवीन शामिल रहे।