कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर एक निजी बस खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करसोग से आनी जा रही यह बस तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के समय बस में लगभग 20 से 30 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।
https://x.com/ANI/status/1866386961214390749?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1866386961214390749%7Ctwgr%5E0c610011599b2da9b0d41e2baabdbffd603fb870%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharatlive.com%2Findia%2Fprivate-bus-accident-anni-in-himachal-anni-man-people-are-feared-dead-1064766.html
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कुल्लू के डीसी तोरुल एस. रवीश ने बताया कि हादसे में बस चालक की मौत हो गई है।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेज रफ्तार और खराब सड़क की स्थिति हादसे की वजह हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।