3 फायर स्टेशन यूनिट ने चलाया साझा ऑपरेशन, आग बुझने पर लोगों ने ली राहत की सांस
रुड़की। फायर स्टेशन रुड़की क्षेत्र में मंगलौर थाने के निकट दिल्ली हाईवे पर स्थित टायर के गोदाम में भयंकर आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की से फायर यूनिटे तुरंत घटनास्थल पहुंची। लगातार भयानक हो रही आग को देखते हुए थाना मंगलौर में तैनात फायर यूनिट एवं फायर यूनिट भगवानपुर को मौके पर बुलाकर सभी टीम द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर आग को चारों तरफ से पानी की बौछारें डालकर कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से नियंत्रण में लिया गया।
बड़ी घटना एवं क्षति होने से बचाने पर आसपास निवास कर रहे मोहल्ले वासियों में भी राहत महसूस करते हुए मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों एवं सहायता हेतु मौके पर मौजूद थाना मंगलौर के पुलिस बल का आभार प्रकट किया। आग से उक्त गोदाम में रखे पुराने लाखों के टायर जलकर राख हो चुके हैं काफी टायरों को जलने से बचा भी लिया गया है।
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण-
फायर स्टेशन रुड़की-
1 FSO रुड़की भजन सिंह नेगी
2 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3 लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार
4 चालक विपिन सिंह तोमर
5 फायरमैन अरुण रावत
6 फायरमैन सुनील कुमार बंदोंलिया
*फायर यूनिट मंगलौर-*
1 लीडिंग फायरमैन अजब सिंह
2 चालक अब्दुल रहमान
3 फायरमैन यशपाल राणा
4 फायरमैन अजय कुमार
*फायर यूनिट भगवानपुर-*
1 लीडिंग फायरमैन सतपाल बोकाडिया
2 चालक सुनील कुमार खन्ना
3 फायरमैन जुल्फान खान