बच्चे के पिता ने निर्माणाधीन मकान के मालिक पर लापरवाही का आरोप
हरिद्वार। कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में अपनी मां के साथ आंख-मिचौनी खेल रहा दो साल के मासूम की निर्माणाधीन मकान में पानी के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। बच्चे के पिता ने निर्माणाधीन मकान के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है।
पुलिस के मुताबिक, सागर कश्यप निवासी गणपति धाम फेस-3, ब्लाक बी, राजा गार्डन, कनखल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि घर के आसपास काफी निर्माणाधीन मकान हैं, जो एक व्यक्ति बनाकर बेच रहा है। उसके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान में शौचालय के लिए करीब 13 फीट गहरा गड्ढा खुदा हुआ है। जिसकी न तो कोई बाउंड्री है ना ही वह किसी चीज से ढका है और ना ही कोई गार्ड आदि की व्यवस्था है।
28 फरवरी की शाम उसकी पत्नी बड़े पुत्र को ट्यूशन छोड़कर अपने दो साल के छोटे बेटे चीकू उर्फ इशान कश्यप को लेकर घर वापस आ रही थी। घर के पास पहुंचने पर चीकू अपनी माता का हाथ छुड़ाकर खेलने के लिए कहीं छिप गया। उसकी पत्नी ने ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। करीब आधे घंटे बाद निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में मासूम का शव उतराता हुआ मिला। आरोप लगाया कि निर्माणाधीन मकान के मालिक की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है। एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
हरिद्वार में मां के साथ आंख-मिचौनी खेल रहा दो साल के मासूम पानी से भरे गड्ढे में गिरने से डूबा
By
Posted on