हरिद्वार। एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती दरोगा की पत्नी की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। जबकि नवजात शिशु की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस के मुताबिक, एटीसी (सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र) हरिद्वार में तैनात उप निरीक्षक निशांत कुमार की पत्नी रोशनी उम्र 38 वर्ष गर्भवती थी। उपनिरीक्षक ने डिलीवरी के लिए अपनी पत्नी को न्यू हरिद्वार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। तबीयत बिगड़ने पर महिला डॉक्टर ने गर्भवती को नजदीक के एक दूसरे प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। जहां उपचार के दौरान सर्जरी के बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि नवजात शिशु को वेंटिलेटर पर रखा गया। दारोगा और उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। जिस पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद विवाहिता की मौत हुई है, नवजात शिशु की स्थिति भी गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
हरिद्वार में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती दरोगा की पत्नी की डिलीवरी के दौरान मौत, लापरवाही का आरोप
By
Posted on