कमल जगाती
नैनीताल- नैनीताल के जंगलों में नियमों का उल्लंघन कर सरकारी धन से कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनाई जा रही है, जिसपर आज विवाद खड़ा हो गया। वन विभाग, सभासद और ठेकेदार मौके पर पहुंच गए।
नैनीताल में हनुमानगढ़ मंदिर और एरीज से लगे हुए मनोरा रेंज के कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण क्षेत्रवासियों की नजर में आने के बाद इसकी शिकायत वन विभाग से की गई। शिकायत के बाद मनोरा रेंज और नगर पालिका वन रेंज के रेंजर(रेंज अधिकारी)मौके पर पहुंचे। ठेकेदार के मिस्त्री ने बताया कि कब्रिस्तान में लगभग 300 मीटर की दीवार बनाई जा रही है। वहाँ मिले शिलान्यास बोर्ड के अनुसार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और विधायक सरिता आर्या ने निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। बताया गया कि कब्रिस्तान में सय्यद मोहम्मद शाह के साथ उनकी पत्नी और बेटे की कब्र हैं। इस क्षेत्र में वन के मनोरा रेंज और नगर पालिका क्षेत्र के बीचों बीच चहारदीवारी डाल दी गई है। ये भूमि मनोरा, हनुमानगढ़ और शीतला देवी मंदिर से लगी हुई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सिया कब्रिस्तान की चहारदीवारी के लिए वित्त आवंटित किया है। नगर पालिका धोभीघाट कृष्णापुर(देवता गांव)में चहारदीवारी के लिए 39.53 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इसका निर्माण 24 जनवरी 2023 को उद्घाटन के बाद से कार्य शुरू हो गया थ।
आज वन क्षेत्र में निर्माण होने की शिकायत और वन विभाग व सभासद के मौजूद होने के बाद मामला कागजों में उलझ गया। सभासद कैलाश रौतेला का कहना था कि सिया लोगों के कब्रिस्तान वाले इस स्थान में चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सारे विभागों को पत्र लिखकर सूचित किया था। इसके अलावा मनोरा रेंज के रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि कब्रिस्तान क्षेत्र में नई दीवार बनने की सूचना थी जिसे देखने के लिए वे लोग पहुंचे। अब कागजों की मिलान के लिए पटवारी को बुलाया गया है। कहा कि अगर कागजों में गलत साबित हुआ तो नवनिर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।