गिरोह की तीन महिलाओं समेत सात गिरफ्तार, अविवाहितों को ऐसे फंसाते थे
यूपी के अलीगढ़ में शादी रचाकर जेवरात व नकदी लेकर चंपत हो जाने वाली दुल्हन सहित गिरोह के सात सदस्यों को क्वार्सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दुल्हन को पलवल से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब एक और शादी रचाने की तैयारी कर रही थी। गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाओं सहित गिरोह का सरगना भी शामिल है। इसी गिरोह ने पिछले दिनों महानगर के दो युवकों संग शादी कर जेवरात उड़ाए थे। उसके बाद यह गिरोह पलवल पहुंचा। एक और शादी कर ठगी करने की कोशिश में था।
शादी के दौरान ही क्वार्सी पुलिस पीछा करते हुए पहुंच गई। गिरफ्तार महिलाओं में वह दो दुल्हन भी शामिल हैं, जिन्होंने दुल्हन बनकर अलीगढ़ में जेवर उड़ाए थे। तीन दिन पहले महानगर के सुरेंद्र नगर की साकेत कालोनी के मानव बंसल व दिनेश संग इस तरह की घटना सामने आई थी। दोनों परिवारों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि मानव की शादी 14 मई को खुर्जा में चामुंडा मंदिर में नेहा से हुई थी। 15 मई को युवती के भाई भाभी उसे विदा कराकर ले गए। भाइयों के नाम सोनू व प्रदीप शर्मा बताए गए थे। इस दौरान नेहा जेवरात व रुपये भी ले गई।
गत 17 मई को सभी ने अपने फोन बंद कर लिए। इसी बीच पता चला कि इसी तरह का वाक्या दिनेश के साथ भी हुआ है। उसकी 16 मई को पूजा से शादी कराई गई। वह 17 मई को बाजार जाने के बहाने फरार हो गई और जेवरात ले गई। दोनों की एक ही बिचौलिया गैंग ने 80-80 हजार रुपये लेकर शादी कराई थी। उसी दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बिचौलियों बबलू व पुष्पा को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। बाकी की तलाश चल रही थी।
इस मामले में इंस्पेक्टर क्वार्सी विजयकांत शर्मा व उनकी टीम जांच कर रही थी। इसी बीच पता चला कि यह गिरोह पलवल पहुंचा हुआ है। वहां किसी की शादी कराई जा रही है। वहां से सिमरन नाम से शादी कर रही अनम उर्फ महविश उर्फ नेहा को गिरफ्तार किया। उससे साथ लेकर दबिश दी और बाकी छह लोगों को गिरफ्तार किया। थाने लाकर हुई पूछताछ में उजागर हुआ कि इस गैंग का सरगना गिरफ्तार प्रदीप शर्मा है।
ये लोग घूम घूमकर अपने संपर्कों के जरिये ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जिनकी शादी नहीं हुई। बाद में वहां अपनी पत्नियों में से ही किसी को दिखाकर पसंद कराते हैं और कोई भाई बनता है तो कोई भाभी बनता है। फिर जेवरात लेकर दुल्हन गायब होती है, जिसे आपस में बांटते हैं। क्वार्सी में दिनेश के साथ अनम की शादी कराई गई थी, जबकि मानव के साथ पूजा की शादी कराई गई थी। अब तक इन्होंने यूपी, राजस्थान हरियाणा आदि में एक दर्जन इस तरह की वारदात कर रखी हैं। पूर्व में जवां में भी एक मुकदमा इन लोगों पर दर्ज हुआ था।
क्वार्सी थाने में प्रेसवार्ता करते हुए सीओ तृतीय-एएसपी अमृत जैन व इंस्पेक्टर क्वार्सी ने बताया कि यह लोग नाम बदलकर सामने आते हैं। आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर अपने पते आदि बताते हैं। एक मोबाइल नंबर व एक आधार कार्ड को सिर्फ एक बार ही प्रयोग करते हैं। ग्राहक पटने पर सभी रीति रिवाजों के साथ शादी की जाती है। दो से तीन दिन में महिलाएं अपना खेल कर निकल जाती हैं। इनके द्वारा की गईं अन्य घटनाओं का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि वे खाने पीने की वस्तुओं में नशे की गोलियां मिलाकर दूल्हे को को बेहोश करती थीं। ताकि वह संबंध न बना पाए। जरूरत पड़ने पर परिवार के अन्य सदस्यों को भी बेहोश कर देती थीं। इस पूरे गिरोह में छह लोग आपस में पति-पत्नी हैं। इनमें से एक महिला पूजा रांची की मूल निवासी है। एक मेरठ की है।
पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने स्वीकारा है कि पुष्पा की मुलाकात उससे टिर्री चलाने के दौरान हुई। वह टिर्री चालक पुष्पा की टिर्री में सवार होकर एक दिन जा रहा था। तभी उससे बातों में दोस्ती हो गई। इसी दौरान बातचीत में पूरा गैंग तैयार किया गया।
ये किए गए गिरफ्तार
• प्रदीप शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 जरगवां थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर
• दानिश पुत्र चमन नि0 जाकिर नगर गली न0 14 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
• राजकुमार उर्फ राजू पुत्र अतर सिंह नि0 सौदा हबीबपुर थाना कोतवाली नगर खुर्जा बु0शहर
• संजू पुत्र निरंजन नि0 तेलिया घाट 25 फुटा गली थाना कोतवाली नगर खुर्जा जनपद बु0शहर
• पूजा पत्नी राजकुमार उर्फ राजू नि0 सौदा हबीबपुर थाना कोतवाली नगर खुर्जा बु0शहर
• अंजली उर्फ कमलेश पत्नी प्रदीप शर्मा नि0 जरगवां थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर
• अनम उर्फ महविश उर्फ नेहा उर्फ सिमरन पत्नी दानिश नि0 जाकिर नगर गली न0 14 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़