मदन कौशिक बोले, एसोशिएशन लड़ रहा लघु व्यापारियों की लड़ाई
हरिद्वार। मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन द्वारा प्रेस क्लब में शपथ समारोह का आयोजन किया। वरिष्ठ नेता मदन कौशिक ने सैकड़ों लघु व्यापारियों के सामने प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर को शपथ दिलाई।
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि मंजुल तोमर लघु व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ती आ रही है। कहा कि किशन बजाज और मंजुल तोमर लघु व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उनका सहयोग हमेशा दोनों के साथ होगा। इस दौरान सर्वेश सर, मूर्ति भट्ट, विमल वासने, फूल सिंह, सुनील कुकरेती, आशु गुप्ता, रजत भारद्वाज, स्पर्श बिश्नोई, शुभम जोशी, कमल पाल, सुमित सक्सेना, चंदन निशू कुमार, प्रेमपाल रामनाथ, दीपू मेहरा, राहुल तोमर ,जोनी तोमार, डोली चौधरी, गुडीया, आनिता, गुडडी राजपुत, सैकडो लघु वयापारी मौजूद रहे।