अल्मोड़ा। गंगोलीहाट तहसील के बुंगली गांव में बीती रात आठ बजे आपसी रंजिश के चलते दो लोगों ने गंगा सिंह पुत्र लक्षमण सिंह हत्या कर दी। हत्यारोपी पूरन सिह पुत्र कल्याण सिंह और रणजीत सिंह पुत्र भवान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैंम शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ भेज दिया है।
