हरिद्वार। होली के दिन हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें सात लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए, जबकि दो लोगों की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा में होली खेलने के बाद 16 लोग वाहन से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। कुंडी गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
इसी दिन नगर कोतवाली और सिडकुल थाना क्षेत्र में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक किशोरी सहित तीनों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।
मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी में खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार स्कूटर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, धनौरी-बहादराबाद रोड पर बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की जान चली गई।
रानीपुर क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई होगी। वहीं, इसी क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब के सेवन से मौत की संभावना जताई जा रही है।
