उत्तराखण्ड
7 मई से शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा की जून माह के लिए ऑनलाइन बुकिंग, IRCTC ने जारी की गाइडलाइन
देहरादून। चारधाम यात्रा के प्रमुख धाम केदारनाथ की हेली सेवा के लिए जून माह की ऑनलाइन टिकट बुकिंग 7 मई से शुरू होने जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने इस संबंध में जानकारी जारी करते हुए बताया कि बुकिंग उसी दिन दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
केदारनाथ यात्रा में हेली सेवा लेने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है, क्योंकि इससे पहले मई माह की बुकिंग मात्र पांच मिनट में ही फुल हो गई थी। इस बार बुकिंग 1 जून से 30 जून तक की अवधि के लिए खोली जा रही है। बुकिंग केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ही की जा सकेगी।
IRCTC ने यात्रियों के लिए जारी की अहम हिदायतें:
- हेली सेवा की बुकिंग सिर्फ IRCTC की अधिकृत वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही की जाएगी।
- किसी अन्य वेबसाइट, पोर्टल या एजेंसी को हेली टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
- किसी अनजान मोबाइल नंबर से आने वाली कॉल या संदेशों पर भरोसा न करें।
- भुगतान केवल वेबसाइट के माध्यम से ही करें। किसी के भेजे गए क्यूआर कोड या UPI आईडी पर राशि ट्रांसफर न करें।
- अगर ठगी की आशंका हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दें।
IRCTC ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे बुकिंग से पहले वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देश और नियमों को ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या धोखाधड़ी से जुड़ी समस्या से बचा जा सके।
केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा एक सुविधाजनक विकल्प है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रहे लोगों के लिए। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री हर साल इस सेवा का लाभ उठाते हैं।
