स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर होंगे
देहरादून। दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए रविवार से आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। विवि के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर होंगे।
शनिवार को दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जून के मध्य में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र विवि की वेबसाइट पर रविवार से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास या परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे। विवि के कुलसचिव डा. एमएस मद्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा देश के चार शहरों देहरादून, हल्द्वानी, दिल्ली और लखनऊ में एक ही दिन आयोजित की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बैठक में यह तय हुआ कि जून के मध्य में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के तहत पाठ्यक्रमों को डिजाइन किया गया है।
दून विवि ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी बोली का सर्टिफिकेट कोर्स-2022 से शुरू किया है। स्कूल आफ लैंग्वेज के तहत स्थानीय बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक वर्षीय कोर्स पिछले वर्ष से शुरू किया गया है। इसमें 20-20 सीटें निर्धारित हैं। विवि में इंग्लिश, जर्मन, फ्रैंच, स्पेनिश, जेपनीज और चाइनीज भाषा भी पढ़ाई जा रही है।
विवि में बायोलाजिकल साइंस पाठ्यक्रम में भी दाखिले होंगे। इसके तहत बीएससी और एमएससी बायोलाजिकल साइंसेज कोर्स शुरू किए गए हैं। दोनों पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें होंगी। सेंटर फार उत्तराखंड लैंग्वेज एंड फोक परफार्मिंग आर्ट्स छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स विवि ने पिछले वर्ष शुरू किया है। इसके अलावा दो वर्षीय एमए थिएटर में भी दाखिले लिए जा सकेंगे। डा. नित्यानंद हिमालयन शोध संस्थान के अधीन यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में होगा।
प्रवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
• आनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 21 अप्रैल 2024
• आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024
• पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग 800, एससी, एसटी व उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को 400 रुपये।
• प्रवेश परीक्षा परिणाम 30 जून को घोषित किया जाएगा।
• दाखिला के लिए काउंसलिंग 20 से 30 जुलाई 2024 को होगी
• एक अगस्त से प्रारंभ होंगी कक्षाएं
यहां करें ऑनलाइन आवेदन : https://doonuniversity.ac.in/
मुख्य स्नातक पाठ्यक्रम
• डिजाइन स्नातक- 30 सीट, 4 वर्ष- बीएससी ओनर्स (भौतिकशास्त्र, रसायन विज्ञान, गणित, तीन/ चार वर्ष
• बीए आनर्स मीडया एवं मास काम्युनिकेशन, 50 सीट तीन/ चार वर्ष
• बीबीए/एमबीए, सीट 40, समय तीन/चार वर्ष
• बीए आनर्स/एमए (स्पेनिश, जर्मन, चीनी, जापानी, फ्रेंच), सीट प्रत्येक 25, तीन/ चार वर्ष
• बीएससी आनर्स/एमएससी अर्थशास्त्र, 50 सीटें, तीन/चार वर्ष
मुख्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
• एमएससी पर्यावरण विज्ञान, सीट 20, दो वर्ष (स्पेशलाइजेशन इन नैचुरल)
• एमटेक इनवायरमेंट टेक्नोलाजी, सीट 20, दो वर्ष (गेट स्कोर के माध्यम से प्रवेश)
• एमएस (स्पेनिश, जर्मन, चीनी, जापानी, फ्रेंच), प्रत्येक में 25 सीट, दो वर्ष
• एमए अर्थशास्त्र, सीट 20, दो वर्ष
• एमएससी गणित एवं भौतिकी सीट 20, दो वर्ष
• एमसीए एवं एमसीए लैटरल एंट्री, सीट 25/20, तीन/दो वर्ष
दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू
By
Posted on