आज तेरे दर पे हम यारा ,यूँ मुस्कुराने आ गए।
छोड़ के पीछे गम के,अब सारे बहाने आ गए।
हिम्मतों की डोर को,तुमको भी है थामे रहना।
अब नहीं हमको पड़ेगा,दुश्मनों के जुल्म सहना।
कौन कहता है यहाँ की , तू अब मेरे साथ नहीं।
बरस रही जो आंखों से,वो प्यार की बरसात नहीं।
आज भी उन ख्वाइशों के,पंख हैं मचल रहे।
पत्थरो के पास भी है, मोम कुछ पिघल रहे।
आयेगा ना और तूफां, ना होगी प्यार की हार कभी।
कोई भी छीन ना पायेगा,उड़ने की अब रफ्तार कभी।
छोड आसमाँ को जमीं पर,फरिश्ते जहाँ में आ गये।
जीत का बिगुल बजा,दुश्मन से टकराने आ गये।
डॉ. कल्पना कुशवाहा ‘ सुभाषिनी ‘