उत्तराखण्ड
रेलवे फाटकों से मिलेगी निजात, हल्द्वानी समेत छह शहरों में बनेंगे ओवर ब्रिज
देहरादून। राज्य के छह प्रमुख शहरों में रेलवे फाटकों की वजह से लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने इन स्थानों पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए जनरल एरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) तैयार कर रेलवे को भेज दी है। जैसे ही रेलवे से इसकी स्वीकृति मिलती है, इन परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
रेलवे फाटकों पर अक्सर ट्रेनों के आने-जाने के कारण घंटों लंबा जाम लग जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। खासकर कार्यालय और स्कूल-समय में आमजन को यातायात बाधाओं का सामना करना पड़ता है। केंद्र सरकार की ‘सेतु बंधन योजना’ के तहत इस समस्या से निजात पाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। इस योजना का उद्देश्य शहरों में रेलवे फाटकों की व्यवस्था को समाप्त कर यातायात को सुगम बनाना है।
राज्य के जिन छह शहरों में रेलवे फाटकों को हटाकर ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे, वहां की स्थिति और आवश्यकताओं के आधार पर लोनिवि ने विस्तृत योजना तैयार की है। जीएडी की स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ होगा। इन ओवर ब्रिजों के निर्माण से न केवल जाम की समस्या दूर होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। यह परियोजना राज्य के नगरीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जिससे लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
