टेक्नोलाॅजी
देहरादून: सिद्धार्थ फार्मेसी कॉलेज में हड़कंप! BSc नर्सिंग की छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
देहरादून के सिद्धार्थ फार्मेसी कॉलेज के हॉस्टल में BSc नर्सिंग की छात्रा रूबी (21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू की, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जानें पूरी घटना।
देहरादून। डांडा खुदानेवाला स्थित सिद्धार्थ फार्मेसी कॉलेज में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहाँ बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे कॉलेज परिसर और छात्रों में हड़कंप मच गया है।
नाइलॉन की रस्सी से फांसी पर लटकी मिली छात्रा
रायपुर थाना के थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि शुक्रवार को कंट्रोल रूम के जरिए उन्हें घटना की सूचना मिली। तत्काल पुलिस टीम कॉलेज के हॉस्टल पहुँची। पुलिस ने बताया कि रूबी (उम्र 21 वर्ष), जो बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की छात्रा थी, अपने कमरे में लगे पंखे से नाइलॉन की रस्सी के सहारे फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया और वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी कराई। जाँच के दौरान कमरे से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पीलीभीत की रहने वाली थी रूबी
पुलिस के अनुसार, मृतका रूबी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की रहने वाली थी और वह यहीं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शव को तत्काल कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने रूबी के स्वजनों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना दे दी है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने खुद की तरफ से भी इस मामले में जाँच शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
छात्रों पर बढ़ते दबाव पर सवाल
कॉलेज में इस तरह की घटना होना छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और पढ़ाई के दबाव पर गंभीर सवाल खड़े करता है। रूबी ने किन कारणों से इतना कठोर कदम उठाया, इसकी जाँच जारी है। विशेषज्ञों के अनुसार, उच्च शिक्षा के दौरान छात्र अक्सर अत्यधिक तनाव और शैक्षणिक दबाव से गुज़रते हैं, जिसके कारण ऐसी दुखद घटनाएँ होती हैं। पुलिस अब हॉस्टल के अन्य छात्रों और कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह सामने आ सके।
