देहरादून। उत्तराखंड में दो नए नगर निगम जल्द अस्तित्व में आएंगे। मंगलवार को धामी कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही नगर पालिका डोईवाला के उच्चीकरण, पालिका रामनगर के सीमा विस्तार, कर्णप्रयाग व नगला से कुछ क्षेत्र हटाने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
पालिका पिथौरागढ़ और पालिका अल्मोड़ा को उच्चीकृत कर नगर निगम (श्रेणी-3) बनाने का फैसला लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। नगर निगम बनने से यहां सड़कों की गुणवत्ता, पार्कों में साफ-सफाई एवं रंगरोगन बेहतर होगा। दोनों शहरों की सुंदरता बढ़ेगी, जिससे पर्यटक भी आकर्षित होंगे। पर्यटकों के बढ़ने से शहरवासियों की आय भी बढ़ेगी।
नगर निगम के मानकों के अनुसार कर्मियों की नियुक्ति होने से रोजगार के नए अवसर सृजित होने साथ ही निकाय को प्राप्त होने वाले अनुदानों में भी पर्याप्त वृद्धि हो सकेगी। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, श्रीनगर, हल्द्वानी, काशीपुर व रुद्रपुर को मिलाकर अब निगमों की संख्या 11 हो जाएगी।
नगर पालिका डोईवाला को मिलेगा ज्यादा बजट
कैबिनेट ने नगर पालिका डोईवाला को श्रेणी-3 से श्रेणी-1 में उच्चीकृत करने पर मुहर लगा दी है। प्रस्तावित क्षेत्र में आवासीय, व्यावसायिक गतिविधियां तेजी से बढ़ने से वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र के तहत कार्य करने में परेशानी हो रही थी। पालिका का उच्चीकरण होने से डोईवाला को और अधिक बजट मिलेगा, जिससे लोगों को समस्त सुविधाएं जैसे प्रकाश, सीवर लाइन, पक्की नाली, सड़कें, साफ-सफाई, संपर्क मार्ग, शौचालय आदि की सुविधा और बेहतर होगी।
इन पालिकाओं का दायरा घटेगा
नगर पालिका कर्णप्रयाग से सेमीग्वाड क्षेत्र को अलग करने का निर्णय हुआ है। चमोली के सेमीग्वाड क्षेत्र पालिका से आठ से नौ किमी दूरी पर था, जबकि क्षेत्र के सभी राजस्व संबंधी काम जिलासू से किए जाते हैं। खंड विकास से संबंधित काम विकासखंड कर्णप्रयाग पोखरी से होते हैं। ग्रामवासियों को तहसील व विकास खंड भिन्न-भिन्न होने से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिससे सरकार ने सेमीग्वाड क्षेत्र को अलग करने का फैसला लिया है। पालिका नगला से जीबी पंत विवि पंतनगर परिसर को अलग करने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय छात्रहित व प्रशासनिक सुगमता के तहत लिया गया है।
रामनगर पालिका में शामिल होंगे पांच गांव
रामनगर पालिका का दायरा अब बढ़ने वाला है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में पांच राजस्व गांवों शिवलालपुर पांडे, शिवलालपुर रिऊनिया, गौजानी, कानिया, चोरपानी को पालिका परिषद रामनगर में शामिल करने का निर्णय लिया गया। सीमा विस्तार होने से इन गांवों के निवासियों को पथ प्रकाश, सीवर लाइन, पक्की नाली, सड़कें, साफ-सफाई, संपर्क मार्ग, शौचालयों आदि की समुचित सुविधा मिलेगी।
पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा नगर पालिका बनेंगी नगर निगम, नगर पालिका डोईवाला के उच्चीकरण, रामनगर पालिका का होगा सीमा विस्तार
By
Posted on