धानाचूली(नैनीताल)। नैनीताल जिले के तहसील धारी में नव नियुक्त उपजिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी ने कहा जनता की समस्या का समाधान ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा सरकार की नीतियों को जनता के अंतिम व्यक्ति तक ले जाना इसके अलावा अन्य किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया जाएगा।
एसडीएम गोस्वामी ने कहा खनश्यू तहसील की भूमि हस्तांरण करने उसे अस्तित्व में लाकर स्थानीय जनता को तहसील की समस्या से निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता में है। इसके अलावा उच्च न्यायालय के अतिक्रमण हटाने के आदेश पर बताया उनके क्षेत्र में दो स्टेट हाइवे है ,उन पर तीन विभाग वन, लोनिवि और राजस्व विभाग अतिक्रमण चिन्हित कर चुके है,राजस्व विभाग 6 स्थानों ने अतिक्रमण हटा चूका है। जबकि लोनिवि द्वारा अतिक्रमण की सूची तहसील को उपलब्ध कराई है। अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी विभाग की है । अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन उन्हें सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएगा।