नैनीताल
रामनगर में हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी एसडीएम संभल की कार, दंपत्ति घायल
नैनीताल। जिले के रामनगर स्थित पीरूमदारा चौराहे पर शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एसडीएम संभल विकास चंद्रा और उनकी पत्नी दीक्षा शर्मा घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब उनकी कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
कैसे हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, हादसा रात लगभग 11:45 बजे हुआ। टोयोटा हाइराइडर कार (UP-16BQ-1253) अचानक डिवाइडर से टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कार के एयरबैग खुलने से बड़ा नुकसान टल गया।
घायलों की स्थिति
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और कार में फंसे दंपत्ति को बाहर निकाला।
• एसडीएम संभल विकास चंद्रा को सामान्य चोटें आई हैं।
• उनकी पत्नी दीक्षा शर्मा, जो मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में नेत्र विशेषज्ञ हैं, के बाएं हाथ की हथेली में चोट लगी है।
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
चौकी प्रभारी सुनील धानिक और कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह सड़क हादसा फिर एक बार यह सवाल खड़ा करता है कि हाईवे और चौराहों पर तेज रफ्तार और सावधानी की कमी कितनी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
