देहरादून
कटापत्थर में यमुना नदी का कहर: स्कूटी और बाइक समेत नदी में बहे पांच युवक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
देहरादून। कटापत्थर के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा होते-होते बच गया, जब यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से स्कूटी और बाइक समेत पांच युवक नदी में बह गए। डाकपत्थर पुलिस चौकी से सूचना मिलते ही SDRF की टीम उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बताया गया कि विकासनगर निवासी पांच युवक नदी के किनारे स्कूटी और बाइक लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज बहाव के कारण उनकी स्कूटी, बाइक समेत सभी युवक नदी में बहने लगे। हादसे की खबर मिलते ही SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंची और तत्परता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
SDRF टीम की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के चलते सभी युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया। युवकों की पहचान अनुज (20) पुत्र श्री अमृतलाल, आयुष (21) पुत्र श्री सुंदरलाल, मन्नू (18) पुत्र श्री अरविंद पाल, दीपक (18) पुत्र श्री राकेश और रोहित (18) पुत्र श्री रमेश प्रसाद—all निवासी विकासनगर के रूप में हुई है।
SDRF के इस सराहनीय रेस्क्यू अभियान की हर ओर प्रशंसा हो रही है। घटना के बाद युवकों के परिवारजनों में राहत की सांस ली है। पुलिस ने अपील की है कि नदी किनारे सावधानी बरती जाए और जलस्तर बढ़ने की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। SDRF का यह त्वरित और प्रभावी रेस्क्यू कार्य सभी के लिए मिसाल बना है।
