डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई उद्योग मित्र की बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयाजित हुई। उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया, सिडकुल, औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार, औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद की विभिन्न बिन्दुओं को प्रस्तुतीकरण किया।
जिलाधिकारी ने सिडकुल में नए उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की अनुपलब्धता पर विचार-विमर्श हुआ। सिडकुल के अधिकारियों ने बताया कि सिडकुल फेज-2 में कार्य गतिमान है। तहसील लक्सर के खानपुर में भूमि चिह्नित करते हुए अन्य औपचारिकतायें पूर्ण करने की कार्यवाही भी गतिमान है। लालढांग में भूमि के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।
सभी औद्योगिक क्षेत्रों के लिये सीईटीपी स्कीम के सम्बन्ध में
विचार-विमर्श के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में आईआईई रानीपुर में स्थापित सीईटीपी की क्षमता को 9 एमएलडी तक विस्तारित कर दिया गया है।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र (रायपुर व लकेश्वरी) की जल निकासी की योजना की वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है, जिस पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
औद्योगिक आस्थान रामनगर एवं सलेमपुर राजपूताना रूड़की में जल निकासी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि संशोधित डीपीआर शासन को भेजी जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित किया जाये। इस अवसर पर
एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम भगवानपुर आशीष मिश्रा, पूरन सिंह राणा, गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त रुड़की विजयनाथ शुक्ल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजीव कुमार वर्मा, जिला पर्यटन
अधिकारी सुरेश सिंह यादव, हिमेश कपूर एसईडब्ल्यूए सिडकुल, अभिषेक कुमार, राजेन्द्र सिंह नेगी सिडकुल, आत्म सिंह सैनी, डॉ अजीत सिंह, केतन और एसके बिष्ट मौजूद रहे।