हरिद्वार
हरिद्वार लोकसभा से बसपा के दिग्गज नेता सुबोध राकेश ने बसपा छोड़ी, भाजपा में शामिल
हरिद्वार। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ बसपा नेता सुबोध राकेश ने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। हरिद्वार बाईपास स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बसपा के नेताओं को पार्टी में सदस्यता दिलाते हुए स्वागत किया।
इस मौके पर विधायक विनोद चमोली ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस अवसर पर सरोज राकेश, सहती देवी, सुभाष राकेश, पवन त्यागी, हाजी रिजवान, अनिल सैनी, प्रवीण राणा समेत बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए। बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता सुबोध राकेश ने भी रविवार को संगठन को अलविदा कह दिया। देहरादून में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। 2022 में बसपा के टिकट पर भगवानपुर विधानसभा का चुनाव लड़े सुबोध राकेश ने रविवार को बसपा से इस्तीफा देते हुए देहरादून में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इससे पहले 2017 का विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ा था।
