उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में फिर लौटी बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे
देहरादून। उत्तराखंड की पहाड़ियों ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है। गुरुवार को मसूरी, चकराता, धनोल्टी समेत चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। इस बर्फबारी से जहां एक ओर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
मसूरी में बारिश, धनोल्टी में हिमपात:
मसूरी और आसपास के इलाकों में गुरुवार तड़के से हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। वहीं, धनोल्टी, सरकंडा, कानाताल, बुरांशखंडा, नाग टिब्बा और लाल टिब्बा में हिमपात हुआ है। मसूरी में बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
चकराता क्षेत्र में सातवीं बार बर्फबारी:
चकराता क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर भी गुरुवार को बर्फबारी हुई है। इस क्षेत्र में यह सातवीं बार हिमपात हुआ है। बर्फबारी से जौनसार बावर की ऊंचाई वाली चोटियों पर फिर से कड़ाके की ठंड हो गई है। स्थानीय लोग भी सातवीं बर्फबारी से हैरान हैं। बर्फबारी से किसानों, बागवानों और पर्यटन आधारित व्यवसाय करने वालों के चेहरे खिल उठे हैं। चकराता क्षेत्र के लोखंडी, लोहारी, कोटी कनासर, देववन, मोइला टाप, बुधेर, बनियाना, जाड़ी, खडंबा, मुंडाली, धारनाधार, इन्द्रौली और कंधाड़ आदि गांवों में हिमपात से हर तरफ मनमोहक नजारे देखने को मिल रहे हैं। वहीं, निचले इलाकों छावनी बाजार चकराता, नवीन चकराता पुरोड़ी, माख्टी, नागथात, बैराटखााई और कोरुवा आदि क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश हुई है, जिससे उन किसानों ने राहत की सांस ली, जहां पर खेती बारिश पर निर्भर है।
धनोल्टी, कद्दूखाल और नागटिब्बा में भी बर्फबारी:
नई टिहरी। गुरुवार तड़के शुरू हुई वर्षा के बाद कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। जिसके बाद जिला मुख्यालय सहित आस-पास का क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। फरवरी माह के अंत में भी मौसम लोगों की कंपकंपी छुड़ा रहा है। हालांकि अभी तक कहीं से नुकसान की सूचना नहीं है। गुरुवार तड़के एकाएक मौसम ने करवट बदली और वर्षा के साथ ही चंबा-मसूरी मोटर मार्ग के धनोल्टी, काणाताल, कद्दूखाल, नागटिब्बा, गंगी आदि जगहों पर बर्फबारी शुरू हो गई। वर्षा व बर्फबारी शुरू होने के साथ ही जिला मुख्यालय नई टिहरी व आस-पास के क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है।
बर्फबारी से यातायात प्रभावित नहीं:
गुरुवार को हुई बर्फबारी से किसी भी मोटर मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
