मुरादाबाद: मुरादाबाद के गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही ने अपनी मंगेतर के सामने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली थी। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
मृतक सिपाही कपिल कुमार (25) मेरठ के रहने वाले थे और 2018 बैच के सिपाही थे। उनकी शादी सहारनपुर निवासी एक महिला कांस्टेबल से तय हुई थी और दोनों की सगाई 10 नवंबर को होनी थी। मंगलवार को दोनों रोडवेज पुलिस चौकी में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान कपिल ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।
जफर नाम के व्यक्ति की सुरक्षा में था लगा
गौरतलब है कि गलशहीद के असालतपुरा निवासी जफर नाम के एक व्यक्ति पर कुछ दिन पहले फायरिंग हुई थी। जफर ने अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद से सिपाही कपिल उनकी सुरक्षा में लगा हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गोली सिपाही के सिर से पार निकल गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सिपाही ने ऐसा क्यों किया।
सवालों के घेरे में घटना
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
* क्या सिपाही किसी मानसिक दबाव में था?
* क्या उसने यह कदम जफर के मामले से जुड़े किसी तनाव के कारण उठाया?
* क्या किसी और कारण से उसने आत्महत्या की?
पुलिस कर रही जांच
पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस महिला कांस्टेबल से भी पूछताछ कर रही है।
मुरादाबाद में सिपाही ने मंगेतर के सामने की खुदकुशी, पोस्टमार्टम के बाद खुले राज
By
Posted on