हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए दिल्ली के गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीनी गई चेन और घटना में इस्तेमाल चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार को रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता कर चेन स्नेचिंग के मामलों का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 15 जुलाई को मीना सैनी निवासी शेखपुरा कनखल के गले से प्रेमनगर आश्रम घाट से पहले दो बाइक सवारों ने सोने की चेन झपट ली थी। इसके अलावा कनखल में भैरव मंदिर के पास एक गर्भवती महिला के गले से भी चेन छीनी गई थी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की। बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर सामने आया कि दोनों वारदातों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है।
बृहस्पतिवार की सुबह हिल बाईपास पर नदी के रपटे के पास से सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल रमेश सिंह तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी व विकास रावत ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह सरगना आरोपी प्रतीक झा उर्फ लव निवासी सी-38 ए अनूप नगर जीवन पार्क उत्तम नगर दिल्ली, जतिन निवासी फ्लैट नंबर 58 गली नंबर 81 महाबीर एन्कलेव पार्ट-3 बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली, कलमा उर्फ नवाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सलीम हुसैन निवासी डीडीओ प्लाट नंबर 172 सी ब्लाॅक बिंदापुर दिल्ली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो स्पोर्ट्स बाइक व लूटी गई चेन बरामद हुई।
सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि गैंग का सरगना प्रतीक झा उर्फ लव और इसके दोनों साथी गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। बचपन से ही तीनों नशे के आदी हैं और अय्यासी में पड़ गए थे। कम उम्र में ही तीनों अपराध के रास्ते पर चल पड़े। आरोपी प्रतीक के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 39 चोरी, लूट सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कलमा उर्फ नवाब पर भी विभिन्न थानों चोरी, लूट के 27 केस दर्ज हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली से स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर हरिद्वार आए थे। दिल्ली पुलिस भी इनकी धरपकड़ में जुटी थी। चोरी की बाइकों से ही 15 जुलाई को चेन छीनने के बाद कलियर में होटल में रुके थे। चेन व बाइकों को दिल्ली ले जाने की फिराक में थे। इससे पहले हरिद्वार में और चेन स्नेचिंग करना चाहते थे। सभी आरोपी नाम बदलकर वारदात करते हैं, जिससे पुलिस की नजरों से बच सकें। रिकार्ड कहीं अपराध में दर्ज न हो।
दिल्ली से चुराई स्पोट्स बाइक और हरिद्वार में कर दी चेन स्नेचिंग, पुलिस ने ऐसा पकड़ा गिरोह
By
Posted on