हरिद्वार
प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, खुद को भी किया आग के हवाले – रास्ते में युवक की मौत, युवती गंभीर
रुड़की। एक दिल दहला देने वाली घटना में 23 वर्षीय युवती सलोनी पर उसके कथित प्रेमी प्रिंस ने रेस्टोरेंट में ड्यूटी के दौरान पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। इसके तुरंत बाद आरोपी युवक ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया। वारदात के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि युवती की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
घटना रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र स्थित बुधवा शहीद इलाके की है। सलोनी, जो सहारनपुर के नागल की निवासी है, रोजाना की तरह ड्यूटी पर रेस्टोरेंट पहुंची थी। लगभग 11:30 बजे प्रिंस (27), निवासी शहीदवाला ग्रांट, मुजफ्फरनगर, अचानक वहां पहुंचा और सलोनी पर पेट्रोल जैसी ज्वलनशील चीज़ छिड़क कर आग लगा दी। चीख-पुकार के बीच जब लोग कुछ समझ पाते, तब तक प्रिंस ने चाकू से अपना गला रेतने की कोशिश की और शेष पेट्रोल खुद पर डालकर आग लगा ली।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में ही प्रिंस ने दम तोड़ दिया। दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि युवक को ब्रॉड डेड लाया गया, जबकि युवती को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया। युवती करीब 60% तक झुलस चुकी है।
पुलिस के सामने युवती ने कांपती आवाज में बताया कि वह और प्रिंस पिछले दस सालों से प्रेम में थे। लेकिन प्रिंस के परिवार की तरफ से शादी के लिए मना कर दिया गया था, जबकि सलोनी के घरवाले उसका रिश्ता कहीं और तय कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर प्रिंस ने यह खौफनाक कदम उठाया। सलोनी बुग्गावाला में किराए पर रहती थी।
देर शाम रेस्टोरेंट संचालक की ओर से आरोपी प्रिंस के खिलाफ बुग्गावाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एएसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यह घटना प्रेम संबंधों की जटिलता और अस्वीकार को लेकर बढ़ते हिंसक रुझानों की दर्दनाक मिसाल बनकर सामने आई है।
