नई दिल्ली
हरियाणा में रणनीतिक अस्थिरता, भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज दे सकता है सामूहिक इस्तीफा
नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल गठित किये जाने की चर्चाएं
चंडीगढ़। भाजपा और जजपा का करीब साढ़े चार साल पुराना नाता टूटने को है। यह दावा मुख्यमंत्री मानोहर लाल से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने किया है।
हरियाणा की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे सकता है। इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल गठित किया जाएगा। इस बार जजपा को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए रणनीति बनाई गई है। इस नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी।
नयनपाल रावत ने कहा मैं पहले भी निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ था और अब भी सरकार के साथ हूं। रावत ने आगे कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की और उन्नति कर रहा है। हरियाणा में बीजेपी को 10 की 10 सीट पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। आज सुबह 10 बजे मंत्रियों के साथ हरियाणा निवास में मीटिंग हो सकती है। उसके बाद 11.30 बजे विधायक दल की मीटिंग होगी। निर्दलीय विधायक भी मीटिंग के लिए बुलाए गए हैं।
तो उधर जननायक जनता पार्टी ने ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे।इसके अलावा जेजेपी की बड़ी लीडरशिप बैठक में मौजूद रहेगी। बैठक में लोकसभा चुनाव और गठबंधन पर अहम चर्चा होगी।
