हरिद्वार। भाजपा के एक पूर्व विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहारनपुर निवासी राघव आनंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मामले में पुलिस अभी आरोपी अभिनेत्री की तलाश में जुटी हुई है, जो ब्लैकमेलिंग में शामिल बताई जा रही है।
होली के दिन की अभद्रता, फिर फोटो भेजकर ब्लैकमेलिंग
भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने कुछ दिन पहले कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि होली के दिन एक परिचित युवक ने उसे फोन कर होली की बधाई दी और उसके बाद अभद्र व्यवहार करने लगा। कुछ समय बाद एक अनजान नंबर से उसे आपत्तिजनक फोटो भेजे गए।
फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगी फिरौती
21 मार्च को उर्मिला नामक महिला, निवासी सहारनपुर, ने पीड़िता की मां के मोबाइल पर मैसेज कर दावा किया कि राघव आनंद ने उसे ये फोटो दिए हैं और वह इन्हें वायरल कर देगी। उसने फोटो न फैलाने के एवज में रुपये की मांग की।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, अभिनेत्री की तलाश जारी
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुख्य आरोपी राघव आनंद, निवासी न्यू माधवनगर, थाना कोतवाली नगर, जिला सहारनपुर, यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस उर्मिला नामक अभिनेत्री की भी तलाश कर रही है, जो इस पूरे षड्यंत्र में शामिल मानी जा रही है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
