खुर्जा का मामला, मां के प्रेमी से अवैध संबंध के बीच बेटा बन गया था रोड़ा
खुर्जा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर की मौत के बाद उसके भाइयों ने अपनी मां व प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपियों ने अवैध संबंधों में बांधा बनने पर किशोर की हत्या की है। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिंग आया है। अधिकारी अभी जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। शुक्रवार सुबह पीड़ित पक्ष के हंगामा करने पर पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक वर्तमान में कलकत्ता में राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी की प्रचार गाड़ी पर चालक की नौकरी करता है। पीड़ित ने बताया कि वह छह बहन भाई हैं। वह दूसरे नंबर का है। सबसे बड़ा भाई खुर्जा में ही टैक्सी चलाता है और चार छोटे भाई बहन गांव में ही रहते हैं। 11 महीने पहले पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से भाई-बहन का पालन पोषण पीड़ित युवक ही करता है। आरोप है कि उसकी मां के सौंदा हबीबपुर निवासी एक युवक के साथ अवैध संबंध हैं।
ऐसे में परिवार से अलग खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में आरोपी मां उस युवक के साथ लिव इन में रहती है। परिवार के लोग अक्सर इस बात का विरोध करते थे लेकिन, उनकी मां किसी की नहीं सुनती। इस बात को लेकर पीड़ित का 16 वर्षीय छोटा भाई ज्यादा परेशान रहता था। बुधवार को पीड़ित ने अपने 16 वर्षीय भाई से फोन पर बात की और सबसे छोटे भाई के साथ मां के यहां जाने के लिए कहा।
बृहस्पतिवार को फोन पर पीड़ित को सूचना मिली कि उसके 16 वर्षीय भाई की हत्या हो गई है। उसका शव घर में ही मिला। देर शाम को पीड़ित खुर्जा आया तो जानकारी मिली कि बुधवार रात को उनकी मां गांव में आई थी। आरोप है कि अवैध संबंध के विरोध के चलते मां ने अपने प्रेमी युवक संग भाई की हत्या की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पुलिस इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर चल रही थी। शुक्रवार सुबह मृतक किशोर के भाई और ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। बताया गया कि मृतक किशोर का शव बृहस्पतिवार सुबह उसके घर में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार शाम को ही शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन, परिजनों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिससे आहत होकर परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह कोतवाली पहुंच कर हंगामा किया। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
प्रेम में अंधी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारा
By
Posted on