कमल जगाती
नैनीताल- नैनीताल में बच्चों का भविष्य बनाने के लिए लगे यूनिवर्सिटी कनेक्ट करियर फेयर में निजी स्कूलों के बच्चों का इंजीनियरिंग, साइंस, डिज़ाइन, बिजनेस जैसे विषयों पर इंटरेस्ट दिखा।
नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉलेज में बच्चों को यूनिवर्सिटी कनेक्ट करने के लिए आज विश्व के 25 बड़े विश्वविद्यालयों के काउंटर लगाए गए थे। युनिवर्सिटी कनेक्ट करियर फेयर में देश-विदेश की 27 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने यहाँ आकर बच्चों को करियर काउंसलिंग की टिप्स दी।
अपने भविष्य को लेकर बच्चे यहां काफी उत्साहित दिखे। आयोजकों की तरफ से बच्चों के लिए लैस रौचेस का होटल मैनेजमेंट प्रोग्रेम में स्नातक और स्नातकोत्तर, फ्रांस में रहकर अंग्रेजी की शिक्षा, बी.बी.ए., एम.बी.ए., मनिपाल विश्विद्यालय, डिजाइन की विश्वविद्यालय, मोदी विश्विद्यालय, मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी, नॉटिंग्घम विश्वविद्यालय, वेस्टमिनिस्टर विश्वविद्यालय, गोइन्का विश्वविद्यालय ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, इंडिक समर स्कूल, वेदात्य इंस्टिट्यूट, एमिटी विश्वविद्यालय, अलायन्स विश्वविद्यालय, पर्ल एकेडमी, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन समेत लगभग 27 विश्वविद्यालयों के काउंटर लगे थे। इस कार्यक्रम के दौरान आयोजक ईशा साह, साक्षी मितल, मुख्य अतिथि ब्रदर सार्टी डिसूज़ा(सुपीरियर), ब्रदर हेक्टर पिंटो(प्रिंसिपल) ब्रदर जैरोम मेन्यूअल,विरेन्द्र मनराल, सुलक्षणा साह और जेबा रज़ा(एकेडेमिक हेड)उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश भट्ट ने किया। इस फेयर का लांग व्यू पब्लिक स्कूल, बालिका विद्या मंदिर, सनवाल स्कूल, बिड़ला विद्या मंदिर, भीमताल के ग्रीन माउंट और हरमन माइनर समेत सेंट जोसफ कॉलेज के बच्चों ने लाभ लिया।