हरिद्वार- कनखल की गुरुबख्श विहार ईस्ट कॉलोनी में भवन का नक्शा पास कराकर बनाए गए सेठी नर्सिंग होम के खिलाफ कॉलोनी वासियों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। जहां एक दिन पहले कॉलोनी के लोगों ने मौके पर हंगामा किया था तो वहीं अगले दिन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर कॉलोनी वासियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। गुरुबख्श विहार निवासी ने बताया रुचि गुप्ता और चेतना वत्स अरोड़ा कि कॉलोनी में किरण सेठी पत्नी जगदीश सेठी ने अनधिकृत रूप से एक नर्सिंग होम का निर्माण किया है। जिसका संचालन उनके पुत्र भारत सेठी कर रहे हैं। इस अनाधिकृत निर्माण का विरोध अक्टूबर 2021 में भी कॉलोनी वासियों ने किया था। लेकिन उसे वक्त जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को बंद करवा दिया था। जबकि मौके पर पुलिस ने भी कार्रवाई की थी। लेकिन उसके बाद भी नियमों को ताक पर रखकर नर्सिंग होम का निर्माण कार्य लगातार चलता रहा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सेठी ने कॉलोनी की सड़क पर लगा एक साथ 70 पुराना फलदार वृक्ष भी कटवा दिया। इसका विरोध भी कॉलोनी वासियों ने किया। इसके बाद 30 मार्च को कॉलोनी वासी तत्कालीन जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से मिले। उन्होंने भी समस्या का संज्ञान लेते हुए आदेश पारित किए थे कि निर्माण को तुरंत सील कर दिया जाए। लेकिन इसके बावजूद भी कार्य जारी रहा और विकास प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई और न ही कार्य को रुकवाया गया। अगस्त 2022 को दोबारा से विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कॉलोनी वासियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए सचिव एचआरडीए को कार्रवाई करने के आदेश दिए। लेकिन फिर भी ना सीलिंग हुई ना कोई नोटिस चस्पा किया गया। उन्होंने बताया कि अब जुलाई 2023 से सेठी नर्सिंग होम के नाम से अस्पताल को चालू कर दिया गया है। जहां रोजाना लोग भी आ रहे हैं। कॉलोनी में नर्सिंग होम के वेस्ट से बायो मेडिकल हैजर्ड उत्पन्न हो गया है। जिससे कॉलोनी वासियों को बीमारी फैलने का भारी खतरा बना हुआ है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिक और बच्चे भी यहां से आते जाते हैं। छोटे बच्चों को भी संक्रमण हो रहा है। लेकिन अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रतिभा, ममता, एवं पूनम शर्मा ने बताया कि बताया कि नर्सिंग होम में कोई पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। कॉलोनी में ही सड़कों पर वहां खड़े रहते हैं। जिससे राहगीरों को दिक्कतें होती है और अक्सर लड़ाई झगड़ा भी होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कॉलोनीवासी धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। मौके पर एक टीम भी भेजी गई है। जांच के उपरांत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में शीला राणा, माधवी सैनी, सुनीता गुप्ता, प्रीति शर्मा, कांत शर्मा, किरण शुक्ला छाया शर्मा, हर्षित सिंह, अनीश अरोड़ा, राजीव कुमार शर्मा, किरण शुक्ला, नितिन शर्मा, देव रूप, नंदाराम कुशवाहा, दीपक तोमर, अनुज प्रधान, सुभाष चंद्र, उत्तम कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
लोगों का आरोप, भवन के लिए कराया था नक्शा पास और बना दिया नर्सिंग होम
By
Posted on